Licenses of 15 Firecracker Shops Canceled : अनियमितता मिलने पर 15 पटाखा दुकानों के लाइसेंस निरस्त!

हरदा की घटना के बाद प्रशासन ने सभी पटाखा लाइसेंसों की जांच की!

1409

Licenses of 15 Firecracker Shops Canceled : अनियमितता मिलने पर 15 पटाखा दुकानों के लाइसेंस निरस्त!

Indore : मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर की 15 पटाखा दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए। सभी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में इन दुकानों में कई तरह की अनियमितताएं मिली थी।

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाकों के बाद प्रशासन ने सभी पटाखा दुकानों और गोदामों का निरीक्षण के आदेश दिए थे। जांच के बाद पता चला कि कुछ पटाखा दुकानों ने जिन निर्धारित स्थानों के लिए लाइसेंस मंजूर कराए थे, वहां से अन्यत्र मिली। ये दुकानें रहवासी क्षेत्र में संचालित की जा रही थी। कई दुकानों व गोदामों में क्षमता से ज्यादा पटाखें भी पाए गए। कई दुकानें तो रहवासी क्षेत्र के 45 मीटर के दायरे में पाई गई। इसके बाद कलेक्टर ने 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए।