Lie of Husband’s Death for Compensation : मुआवजे के लालच में रेल हादसे में पति के मरने का झूठा दावा!

पति से 13 साल से अलग रह रही पत्नी के खिलाफ पति ने शिकायत की!

930

Lie of Husband’s Death for Compensation : मुआवजे के लालच में रेल हादसे में पति के मरने का झूठा दावा!

 

Bhuvneshwar : बालासोर ट्रेन हादसे ने हजारों लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। सारा देश होने वाली मौतों से दुखी है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मुआवजे के लिए अपनों को ही मारने की कोशिश में हैं। एक महिला का मामला सामने आया जिसने मुआवजे के लिए पति के मरने का फर्जी दावा किया। लेकिन, पोल खुलने के बाद से महिला फरार है। महिला के पति ने इस मामले को लेकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कटक जिले के मणियाबांदा निवासी गीतांजलि दत्ता ने दावा किया था कि उनके पति बिजय दत्ता की 2 जून को रेल हादसे में मौत हो गई। उन्होंने एक शव की पहचान अपने पति के रूप में भी की। हालांकि, दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि महिला का दावा झूठा है। पुलिस ने बताया कि उस वक्त महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

महिला की मुश्किलें तब शुरू हुईं, जब उनके पति बिजय दत्ता ने मणियाबांदा थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि महिला गिरफ्तारी की डर से फरार है। वह 13 साल से पति से अलग रह रही थी। पुलिस ने बताया कि बिजय ने गीतांजलि के खिलाफ सरकारी पैसे हड़पने की कोशिश करने और उनकी मौत का झूठा दावा करने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

फर्जी दावा पेश करने वालों पर कार्रवाई होगी
मणियाबंदा थाने के प्रभारी बसंत कुमार सत्पथी ने बताया कि पुलिस ने बिजय को बालासोर जिले के बहानागा थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा है, क्योंकि हादसा वहीं हुआ था। इस बीच मुख्य सचिव पी के जेना ने रेलवे और ओडिशा पुलिस से शवों पर फर्जी दावा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

मृतकों को 17 लाख का मुआवजा
इस रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपए, पीएम मोदी ने 2 लाख रुपए और रेल मंत्रालय ने 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का ऐलान किया था। ओडिशा के बालासोर में दो जून को दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुल 288 लोगों की जान चली गई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे।