Lift Accident: RKM पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

269

Lift Accident: RKM पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

Sakti Chhattisgarh: मंगलवार रात को सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक स्थित RKM पावर प्लांट में एक गंभीर हादसा हुआ। मशीन की मरम्मत के लिए ऊंचाई पर जा रहे मजदूरों को लेकर जा रही लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

IMG 20251008 WA0054

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत के लिए ऊंचाई पर जा रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट का स्टील वायर टूट गया और लिफ्ट नीचे आ गिरी। घटना इतनी भीषण थी कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

IMG 20251008 WA0053

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि RKM पावर प्लांट प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं की गई थी।

IMG 20251008 WA0052

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी हरीश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हुई है और सात से अधिक घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। वहीं प्रशासन ने मृतकों के स्वजन को सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

यह हादसा मजदूरों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी और प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है, जिससे क्षेत्रीय मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।