Railway’s 2 Good News: अब बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की डेट, पैसा भी नहीं कटेगा!

415

Railway’s 2 Good News: अब बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की डेट, पैसा भी नहीं कटेगा!

New Delhi: भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। जल्द ही ऐसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें यात्री अपने कन्फर्म ई-टिकट की यात्रा तिथि घर बैठे बदल सकेंगे, और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह सुविधा डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के नए अपग्रेड का हिस्सा है, जिसे जनवरी 2026 तक लागू करने की तैयारी चल रही है।

**यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा**

अभी तक अगर किसी यात्री की यात्रा की तिथि बदलनी होती है, तो उसे कन्फर्म टिकट रद्द करनी पड़ती है और नया टिकट बुक करना पड़ता है, जिससे टिकट कैंसिलेशन चार्ज कट जाता है। लेकिन नई सुविधा के लागू होने पर यात्री टिकट कैंसिल किए बिना ही यात्रा की तिथि बदल पाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि रेलवे इस प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप) पर लागू करेगा, ताकि यात्रियों को स्टेशन के चक्कर न लगाने पड़ें।

**अभी क्या है नियम**

वर्तमान में, यह सुविधा केवल ऑफलाइन रिजर्वेशन काउंटर पर उपलब्ध है। यात्री यात्रा से 24 घंटे पहले तक अपनी टिकट की डेट बदल सकते हैं, जिसके लिए प्रति यात्री ₹20 से ₹65 तक शुल्क लिया जाता है।

ऑनलाइन बुकिंग (ई-टिकट) के लिए अभी तक ऐसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है- यात्रियों को टिकट रद्द करनी ही पड़ती है।

**रेलवे की “डिजिटल ट्रांजिशन” योजना**

रेल मंत्रालय डिजिटल टिकटिंग और यात्री सुविधा में सुधार के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट चला रहा है। इसके तहत टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग को एक ही प्लेटफॉर्म से आसान बनाया जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि रेलवे भविष्य में यात्रियों को टिकट का नाम बदलने और गंतव्य स्टेशन संशोधित करने की भी डिजिटल सुविधा देने पर विचार कर रहा है।

**रेलवे अधिकारियों का मत**

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक- “यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए ई-टिकटिंग सिस्टम में कई तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं। तिथि परिवर्तन और बिना शुल्क पुनःबुकिंग जैसी सुविधाएँ जल्द लागू होंगी। प्रारंभिक परीक्षण कुछ जोनों में शुरू हो चुका है।”

**कब तक लागू होगी सुविधा**

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे इस व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगा। सबसे पहले यह सुविधा चुनिंदा रूटों और विशेष श्रेणी की ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी, फिर इसे पूरे देश में विस्तारित किया जाएगा।

**दूसरी खुशखबर**

रेलवे यात्रियों के लिए एक और सुविधा पर काम कर रहा है- अब अगर ट्रेन का शेड्यूल या टाइम बदलता है, तो यात्रियों को अपने आप विकल्प टिकट (alternative train booking) का ऑफर मिलेगा। यानी यदि ट्रेन लेट या रद्द होती है, तो यात्री को उसी दिन की किसी दूसरी ट्रेन में स्वतः सीट अलॉट की जा सकेगी।

रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। कन्फर्म टिकट की डेट बदलने की डिजिटल सुविधा लागू होने पर यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि रद्दीकरण शुल्क से भी छुटकारा मिलेगा। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल प्रस्तावित है और इसके लागू होने की संभावना 2026 की शुरुआत तक जताई जा रही है।