Lightning Struck : आकाशीय बिजली गिरने की तीन घटनाएं, तीन की मौत

बिजली गिरने की घटना में कई बकरियों की भी मौत हुई 

398
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Lightning Struck : आकाशीय बिजली गिरने की तीन घटनाएं, तीन की मौत

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले में आज दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पहली घटना सरदारपुर के दत्तीगांव की है, जहां डेरे तंबू में निवासरत महिला सुनीता पति केसर सिंह (35 वर्ष) की बिजली गिरने से मौत हो गई। इस दौरान महिला के साथ में 3 बच्चे भी थे, जो घबरा गए।

मृतक महिला के शव के साथ ही लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंचे। इस दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घबराए बच्चों को परिजन धार जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। मृत महिला का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजन सहमत नहीं थे। इस पर राजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश मालवीय व तहसीलदार सहित डॉक्टरों की समझा इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम को राजी हुए और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

दूसरी घटना में अपने ससुराल पारा से गुमानपुरा के डाकन बारी गांव आ रही महिला सविता पति शंकर बस से गुमानपुरा के तिरला गांव पहुंची। यहां से पैदल पिता के गांव डाकन बारी के लिए निकली। इसी दौरान रास्ते में उस पर बिजली गिर गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। दोनों ही मामलों में प्रशासन जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रहा है।

अमझेरा के बलेड़ी के ग्राम गरवाडा में पिता पुत्र पर भी बिजली गिरी, जिसमें पिता मनोहर सावजी हटिला (35 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वही पुत्र लखन हटीला (21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय धार भेजा गया। जिले में हुई आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कई बकरियों की भी मौत हुई।