बिजली बिलों में अनियमितता पर लाइनमैन निलंबित

प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस

1045

मीटर रीडर की सेवाएँ समाप्त

भोपाल. मिसरोद विद्युत वितरण केंद्र में ग्राम अमझरा में बिजली बिलों में गड़बड़ी पाए जाने पर लाइनमैन श्री शिवनारायण राव को निलंबित कर दिया गया है।

मीटर रीडर (आउटसोर्स) श्री सोनू सिंह राजपूत की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं।

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को अमझरा गाँव पहुँचकर बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को सुना था। उन्होंने जाँच कर जरूरी कार्रवाही के निर्देश दिए थे।

बिजली बिलों में अनियमितता पर तत्कालीन एवं वर्तमान प्रबंधक श्री एस.एस. मलिक, श्री अंकित बिमल, सहायक प्रबंधक सुश्री शिल्पा गजभिये और श्री संजय कुमरे को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।