Lions Club अभिमा की सद्भावना यात्रा सम्पन्न!

586

Lions Club अभिमा की सद्भावना यात्रा सम्पन्न!

Ratlam : लायंस क्लब अभिमा के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा की सद्भावना यात्रा सम्पन्न हुई।क्लब अध्यक्ष कांता छंगाणी ने बताया कि गवर्नर की सद्भावना यात्रा का आयोजन पुष्पांजलि होटल में किया गया। उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट सचिव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा ने मेल्विन जाॅन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रगान, ध्वजवंदना लायन शशी संघवी ने प्रस्तुत किया, स्वागत गीत लायन उमा वर्मा ने गाया, अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्पमाला से सम्मान किया।

Gold, Namkeen And Drugs : सोना, सेव के साथ अब ड्रग्स में भी रतलाम का नाम! 

अभिमा की चार्टर प्रेसीडेंट लायन सीमा भारद्वाज ने बताया कि क्लब की अध्यक्ष कांता छंगाणी ने पोर्टेबल साउंड सिस्टम भेंट किया, सारथी संस्था की संचालिका स्वाति सोलंकी ने संस्था की जानकारी देते हुए कहा कि मानसिक दिव्यांग, ऑटिज्म वाले बच्चों की शिक्षा और थैरेपी में उपयोग किया जाता हैं। इस ध्वनियंत्र से संगीत के माध्यम से बच्चो को डांस थैरेपी, सिंगिग और कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट ट्रैनिंग, स्पीच थैरेपी और सेल्फ एडवोकेसी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती हैं। सभी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों में सोशल डेवलपमेंट और संज्ञानात्मक विकास होता हैं।

लायन्स सचिव अरुणा सोनी, कोषाध्यक्ष सुषमा दवे ने केबिनेट सचिव राजेश श्रीवास्तव का पुष्पमाला से सम्मान किया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा लायंस क्लब अभिमा बहुत अच्छा काम कर रहा है, सेवा कार्य में सदा आगे रहता हैं। उन्होंने याद करते हुए कहा कि चार्टर प्रेसीडेंट लायन सीमा भारद्वाज का कार्यकाल भी मुझे अच्छे से याद हैं। पूर्व में भी इनके द्वारा बहुत सराहनीय सेवा एवं गतिविधियां की गई थी।

IMG 20240404 WA0027

इस अवसर पर झोन चेयरपर्सन लायन अशोक दख, लायन सुलोचना शर्मा, लायन वीणा छाजेड, लायन संजय गुणावत, लायन गोपाल जोशी, लायन नीरज सुरोलिया, लायन राजेन्द्र पुरोहित, लायन सर्जन पुरोहित, संदीप निगम, लायन विक्रम सिसोदिया, लायन मंजु सोनी, लायन सुनिता पाठक, लायन किरण शर्मा, लायन सीमा सुरोलिया, लायन कोशल्या त्रिवेदी, लायन भारती राहोरी, उषा दुबे, मोना शर्मा संगिता पारीख, निरानी छंगाणी, देवीश्री सहित क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन अभिमा की चार्टर अध्यक्ष लायन सीमा भारद्वाज ने तथा आभार प्रथमा कौशिक ने माना।

स्वर्णकार समाज ने गणगौर एवं फागोत्सव मनाया! सैकड़ों की संख्या में समाजजन हुए सम्मिलित!