Liquor Stock Entry : दुकानों और गोदामों में शराब के स्टाक की एंट्री नहीं हुई तो आज सिक्योरिटी राजसात होगी

आबकारी आयुक्त के हर जिले के आबकारी अधिकारी को निर्देश!

417

Liquor Stock Entry : दुकानों और गोदामों में शराब के स्टाक की एंट्री नहीं हुई तो आज सिक्योरिटी राजसात होगी!

Bhopal : प्रदेश में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो गई। शराब के दामों में 15% की वृद्धि के साथ आबकारी आयुक्त ने हर दुकान के स्टाक की जानकारी जिला अधिकारियों से मांगी है। इस बारे में जारी निर्देश में कहा गया कि अगर किसी दुकान का स्टाक वेरिफाई नहीं पाया गया तो इसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। यह भी कहा है कि शराब दुकान का नवीनीकरण हुआ हो या नहीं, शराब दुकान और गोदाम का स्टाक ई-आबकारी पोर्टल पर अपडेट होना जरूरी होगा।

जिलों को जारी निर्देश में आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने कहा कि सभी शराब दुकानों के लाइसेंस धारकों द्वारा शराब दुकान और उससे संबंधित गोदाम के शेष स्टाक को लेवल वार एंट्री किया जाकर ई- आबकारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यह काम एक अप्रैल को ही पूरा किया जाना है। जिन दुकानों का नवीनीकरण नहीं हुआ, उनकी आईडी पर भी स्टाक की एंट्री का विकल्प एक अप्रैल को उपलब्ध रहेगा। इसके अंतर्गत 2023-24 के सभी शराब दुकान लाइसेंस धारकों को पूरी करनी है, भले ही लाइसेंस धारक ने 2024-25 के लिए भी नवीनीकरण करा लिया है या दुकान किसी और को आवंटित कर दी गई है।

IMG 20240402 WA0051

आबकारी आयुक्त ने कहा कि इसकी एंट्री नहीं किए जाने पर शेष स्टाक के निराकरण या हस्तांतरण की प्रोसेस में गड़बड़ी होगी, इसलिए सभी सर्किल प्रभारी की यह जिम्मेदारी होगी कि अपने प्रभार क्षेत्र में सभी शराब दुकानों की एंट्री हर हाल में करा दें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित लाइसेंस धारक द्वारा जमा की गई सिक्योरिटी की राशि को आज 2 अप्रैल को राजसात कर लिया जाएगा। इसके लिए विभाग अलग से कोई नोटिस जारी नहीं करेगा। इतना ही नहीं आबकारी आयुक्त ने लाइसेंस धारक द्वारा की गई एंट्री का वेरिफिकेशन करने के लिए भी जिला कार्यालयों को निर्देश दिए हैं। एक अप्रैल को रहने वाले स्टाक के आधार पर वर्ष 2024- 25 के लिए ड्यूटी के अंतर की राशि का पेमेंट लाइसेंस धारक से कराया जाएगा।