पशु आहार के नीचे छुपा कर परिवहन की जा रही 21 लाख रुपए की शराब जब्त

69

पशु आहार के नीचे छुपा कर परिवहन की जा रही 21 लाख रुपए की शराब जब्त

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में पशु आहार के नीचे छुपा कर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 21 लाख रुपए की शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
खरगोन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंडलेश्वर धामनोद रोड पर मंडलेश्वर के थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में एक टीम ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को रोका।
उसमें अवैध रूप से पशु आहार के बोरों के नीचे 485 बॉक्स अंग्रेजी शराब (4365 लीटर) पायी गयी, जिसकी कीमत 21 लाख 12 हजार 660 रु है।


ट्रक चला रहे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बंगू तहसील के निवासी दलपत राणावत को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ से यह शराब महाराष्ट्र परिवहन की जा रही थी उन्होंने बताया कि ड्राइवर को महाराष्ट्र की सीमा पर पहुंचने के बाद ही यह जानकारी प्राप्त होनी थी कि उसे शराब को कहां पहुंचाना है।