साढ़े 6 करोड़ की शराब पर बुल्डोजर चलाकर किया नष्ट, वर्ष 2011-12 से वर्ष 2023 तक का था एक्सपायरी स्टॉक

474

साढ़े 6 करोड़ की शराब पर बुल्डोजर चलाकर किया नष्ट, वर्ष 2011-12 से वर्ष 2023 तक का था एक्सपायरी स्टॉक!

छतरपुर: छतरपुर जिले में 6:30 करोड रुपए की शराब/बीयर को नष्ट करने का मामला सामने आया है। जहां इन शराब की बोतलों को बुलडोजर से कुचल कर नष्ट कर ज़मीदोज़ किया गया है।

WhatsApp Image 2023 12 21 at 12.09.25 PM

जानकारी के मुताबिक जिले के नोगांव स्थित कॉकस डिसलेरी में साढ़े 6 करोड़ रुपए की एक्सपायरी डेट की शराब/बियर की बाटलों/कैनों को नष्ट किया गया है। यहां आवकारी विभाग ने बुल्डोजर चलाकर इसे नष्ट किया है।

●आबकारी विभाग के अधिकारी बोले..

आयुक्त ने निर्देशों पर नष्टीकरण समिति गठित की गई थी। हमें 6 माह से पुरानी और दूसरे बेयर हाउसों से आई बियर बाटलों और कैनों को नष्ट किया गया है। साथ ही 4 माह से अधिक का और 2011-12 से लेकर 2021-22-23 का एक्सपायरी स्टॉक रखा था उसे नष्ट किया गया है जिसमें लगभग 37 हजार के करीब पेटियां हैं जिनमें केन और बॉटल शामिल हैं। जिसकी कीमत साढ़े 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। केन को बुल्डोजर से कुचला जा रहा है बाटलों को ओपनर से खोलकर उनकी शराब और रैपरों का नष्टीकरण किया जा रहा है।