Accident on Atlene : बिहार STF की स्कार्पियो पलटी: सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल, SP पंहुचे मौके पर

946

Accident on Atlene : बिहार STF की स्कार्पियो पलटी: सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल, SP पंहुचे मौके पर!

Ratlam : दिल्ली, मुंबई ऐटलेन पर बुधवार को बिहार एसटीएफ की स्कार्पियो पलटने से एक सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी बिहार एसटीएफ के जवान हैं जो की गया से गुजरात के गांधी नगर में किसी अपराधी को पकड़ने जा रहें थे। इसी दौरान रतलाम के पास ग्राम ईसरथुनी के पास ऐटलेन पर स्कार्पियो बेकाबू होकर पलट गई।

IMG 20250528 WA0056

दुर्धटना इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल रतलाम के मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां 2 पुलिस जवानों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि 4 जवान मेडिकल कॉलेज में उपचारित हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर होने की वजह से इंदौर रेफर किया गया। सभी जवान बिहार के रहने वाले हैं और किसी अपराधी को पकड़ने के लिए सभी गुजरात के गांधी नगर जा रहे थे। दुर्घटना में संतोष कुमार, सबइंस्पेक्टर, जीवधारी कुमार, कॉन्स्टेबल, मिथिलेश पासवान कॉन्स्टेबल तथा रंजन कुमार कॉन्स्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिनमें से एक को इंदौर भेजा गया हैं!