

दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर, Cancer के डॉक्टर से जानिए Liver Cancer के कारण, इलाज और बचाव की बातें
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। दीपिका के पति ने व्लॉग में लिवर ट्यूमर की बात बताई थी। इसके बाद डॉक्टर ने जांच आदि कराए। मंगलवार को ये बात पता चली है कि दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर स्टेज 2 (Dipika Kakar Liver Cancer Stage 2) की गिरफ्त में हैं। लिवर कैंसर क्यों होता (liver cancer reasons) है, इससे बचने के क्या उपाय हैं और आरंभ में ही लिवर कैंसर का पता कैसे लगा सकते हैं… इस बात को समझने के लिए हमने कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से बातचीत की। आइए लिवर कैंसर के बारे में कुछ जरूरी बात जानते हैं।
Dipika Kakar Liver Cancer Stage 2: दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर है। कुछ दिन पहले ही इनके पति ने ये बताया था कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर मिला है। इसके बाद दीपिका के परिवार वाले, दोस्त और फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब कैंसर की बात सामने आने पर इनके शुभ चिंतक प्रार्थना कर रहे है.

Liver Cancer Reasons: लिवर कैंसर के कारण
डॉ. जयेश लिवर कैंसर के कारण को समझाते हुए कहते हैं कि अधिक शराब का सेवन लिवर सिरोसिस कर देता है। दूसरा बड़ा रिस्क फैक्टर है, फैटी लिवर। साथ ही हेपाटाइटिस बी आदि से भी हो सकता है। ये सभी लिवर कैंसर के संभावित कारण हैं। अगर आप शराब का अधिक सेवन करते हैं, फैट वाली चीजें अधिक खाते हैं, अनसेफ यौन संबंध बनाते हैं आदि से ये हो सकता है।लिवर कैंसर के लक्षण के बारे में बताते हैं कि अगर आपको लिवर दर्द, भारीपन या कुछ अन्य लक्षण महसूस होते हैं तो डॉक्टर से मिलें। क्योंकि, लक्षण के आधार पर कैंसर का पता चलना मुश्किल है। खासकर, लिवर कैंसर आरंभ में पता नहीं चल पाता है। इसलिए लिवर की समस्या होने पर फौरन इलाज कराना चाहिए। अभी तक लिवर कैंसर को आरंभ में पता करने को लेकर खास शोध नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बचाव व जागरूकता जरूरी है।