लिव इन पार्टनर ने लड़की के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, बाद में जंगल में फेंके, ऐसे खुला राज

2934

लिव इन पार्टनर ने लड़की के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, बाद में जंगल में फेंके, ऐसे खुला राज

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी आफताब और श्रद्धा के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान श्रद्धा चिल्ला रही थी, उसकी आवाज आस-पड़ोस के लोग ना सुन सकें इसके लिए आरोपी आफताब ने श्रद्धा का मुंह दबा दिया और इसी दौरान श्रद्धा की मौत हो गई. श्रद्धा को मरा हुआ देखकर आफताब घबरा गया जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा के शरीर के करीब 35 टुकड़े कर डाले.

। उसके शव को आरी से काटा। नया फ्रिज लाया ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था।

malad 1668410305aftaab 1668424294 1

18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था। पुलिस ने आफताब को शनिवार को अरेस्ट किया। इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या की सनसनीखेज कहानी बताई। इधर, कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।मुंबई के कॉल सेंटर में दोस्ती हुई, फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. प्यार इतना गहरा था कि परिवार ने विरोध किया तो भागकर दिल्ली आ गए, लेकिन एक दिन झगड़ा हुआ और लड़के ने लड़की के शरीर के 35 टुकड़े कर डाले. हत्या का ये सनसनीखेज मामला दिल्ली के महरौली इलाके से सामने आया है. हत्या की ये कहानी 6 महीने पुरानी है और इसमें आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम आफताब है. कहानी की शुरुआत माया नगरी मुंबई से होती है, जहां आफताब और श्रद्धा नाम की लड़की की एक कॉल सेंटर में काम करते वक्त मुलाकात हुई. दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, जिसके बाद परिवार का विरोध करने पर दोनों भागकर दिल्ली आ गए.

पुलिस के हवाले से एक बड़ा खुलासा भी किया है। पुलिस के मुताबिक, आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखें थे। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए। उसने बॉडी पार्ट्स को सुरक्षित रखने के लिए बाजार से एक बड़ा फ्रिज भी खरीदा। वह रोज कुछ टुकड़े फ्रिज से निकालता और जंगल में ठिकाने लगाने निकल पड़ता। यह सिलसिला 18 दिन तक चलता रहा।श्रद्धा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को धर दबोचा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया. इन चीजों से तंग आकर उसने मई के महीने में बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है