श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 शहादत वर्ष पर सजीव मंचन आयोजन सम्पन्न!

तिलक जंजू राखा प्रभ ताका, कीनो बड़ो कलू महि साका! "तेगबहादुर के चलत भयो जगत को शोक, है, है, है सब जग भयो, जै जै जै सुरलोक।।"

163

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 शहादत वर्ष पर सजीव मंचन आयोजन सम्पन्न!

IMG 20251120 WA0092

Ratlam : शहर की बरबड़ रोड़ स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी परिसर में गुरु तेग बहादुर जी के 350 में शहादत वर्ष पर शहादत का सजीव मंचन पटियाला के तालगुरु प्रोडक्शन चंडीगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु तेग बहादुर महाराज के चरणों में अरदास कर की गई, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सह-सचिव हरजीत सलूजा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भामरा, श्री गुरु सिंघ सभा न्यू रोड अध्यक्ष अवतार सिंह सलूजा श्री गुरुद्वारा रामदास इंदिरा नगर, अध्यक्ष कश्मीर सिंह सोढ़ी, सिख समाज के साथ अन्य समाज के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

IMG 20251120 WA0094

कार्यक्रम में मंदसौर, जावरा, नीमच, महिदपुर आदि स्थानों से समाजजन कार्यक्रम को देखने के लिए बड़े उत्साह के साथ पहुंचे!