Live Video: पानी में ऐसे बहे 2 युवक, अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने बचाई जान

937

Live Video: पानी में ऐसे बहे 2 युवक, अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने बचाई जान

 

नीमच। जिले में बुधवार रात से जारी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई नदी-नालों में उफान के चलते खतरे की स्थितियाँ बन गई हैं।

इसी बीच मनासा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया जब बाइक सवार दो युवक एक उफनते नाले को पार करते समय बह गए। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता से उनकी जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंतरीमाता गांव निवासी महेश तोसावत अपने भतीजे दीपक तोसावत के साथ रामपुरा क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ एक बकरी भी बाइक पर थी। रास्ते में सेमली आंतरी और देथल गांव के बीच एक पुलिया से गुजरते समय बारिश के चलते पानी पुलिया के ऊपर से तेज बहाव में बह रहा था।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पानी में कूदकर साहस दिखाया और समय रहते तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में ग्रामीणों ने बाइक को भी बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।