llM के विद्यार्थियों ने स्वच्छता को लेकर महिलाओं को किया जागरूक!

विद्यार्थियों के साथ रतलाम की बेटी सृष्टि भी सक्रिय 

429

llM के विद्यार्थियों ने स्वच्छता को लेकर महिलाओं को किया जागरूक!

Bodhgaya : बिहार के बोध गया स्थित IIM ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के समर्पित प्रयास में, हाल ही में संस्थान द्वारा गोद लिए ग्राम तुरी खुर्द में एक परिवर्तनकारी पहल ग्रामवासियों के समक्ष रखी।

इस क्रम में आईआईएम की सीएसआर समिति प्रगति के 17 विद्यार्थियों सहित रतलाम की बेटी सृष्टि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा करते हुए, 2 सम्मानित फैकल्टी डॉ जॉनसन अभिषेक मिंज, डॉ मोहम्मद आशिक के नेतृत्व में शुरू किए गए, इस महत्वपूर्ण प्रयास में अपना पूर्ण योगदान दिया।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 7.27.10 PM

इस प्रभावशाली कार्यक्रम की आधारशिला हैप्पी पीरियड्स पहल थी, जहां आईआईएम बोधगया के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से गांव की महिलाओं और युवतियों के साथ जुड़कर, उन्हें बुनियादी अंतरंग स्वच्छता के बारे में जागरूक कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इतना ही नहीं, महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ महिलाओं को विद्यार्थियों ने सेनेटरी पेड्स भी उपलब्ध कराएं। जिनसे आज भी गांव की पिछड़े वर्ग की महिलाएं वंचित रह जाती हैं।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 7.27.11 PM

इस महत्वपूर्ण जागरूक अभियान ने एक व्यापक रुपरेखा को तैयार किया, जो आईआईएम द्वारा अपनाए गए समुदायों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हैप्पी पीरियड्स के साथ-साथ आईआईएम ने त्यू-ची फाउण्डेशन के साथ सहयोग करते हुए, स्वास्थ्य निरीक्षण के लिए एक स्क्रीनिंग शुरू की, जिसके अन्तर्गत फाउण्डेशन के सदस्यों और विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जांच की, इस व्यापक पहल के अंतर्गत 100 से अधिक परिवार के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया। जो आईआईएम के विद्यार्थियों को अमूल्य अनुभव प्रदान कर, सीआरएस कमेटी द्वारा शुरू की जाने वाली अन्य भावी पहलों का मार्गदर्शन करेगा।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 7.27.05 PM

 

डॉ मिंज और डॉ आशिक के

सक्षम नेतृत्व में, उर्जावान विद्यार्थियों की टीम ने समाज पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए, इस पहल का आयोजन कर इसे सार्थक किया।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 7.27.09 PM

 

इन विद्यार्थियों की रही सराहनीय भूमिका

सृष्टि सोनी रतलाम, वेदिका, सिरीन, यशी, इशिका, रश्मी, अंशिका, प्रशांत कुमार, हिमांशु दुबे, आर्यन शाह, युवराज,रियांशु, आरीफ, करनीत, अविनाश, कुंवर आदि की सराहनीय भूमिका रहीं।