Local Body Election : धार में BJP का परचम लहराया, जिले में कांग्रेस का दबदबा 

पीथमपुर में कांग्रेस ने फिर अपनी नगर पालिका परिषद बनाई  

820

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : धार के 30 वार्डों में से बीजेपी के 18 पार्षद चुनाव जीते, जबकि कांग्रेस के 9 पार्षद विजयी रहे। बीजेपी समर्पित 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की। ऐसी स्थिति में बीजेपी की परिषद बनना तय है। जबकि धार जिले के नगर परिषद चुनाव में डही और मनावर में बीजेपी  परिषद बनी, जबकि कांग्रेस ने कुक्षी, धरमपुरी, सरदारपुर, राजगढ़, धामनोद, और पीथमपुर में जीत दर्ज करके अपनी परिषद बनाई।

धार में पार्षदों की हार-जीत की सूची 

(1) सुमित्रा संजय मकवाना (बीजेपी)

(2) नेहा महेश (बीजेपी)

(3) ईश्वर ठाकुर (कांग्रेस)

(4) अनिता  रमाकांत मुकुट (बीजेपी)

(5) रंजना अज्जू राठौर (निर्दलीय)

(6) विपुल चोपड़ा (बीजेपी)

(7) गेंदालाल बमनका (बीजेपी)

(8) मनीष कन्नौज (कांग्रेस)

(9) हुकुम लश्करी (बीजेपी)

(10) अजीत जैन (बीजेपी)

(11) लक्ष्मण पटेल (बीजेपी)

(12) टीना विपिन (बीजेपी)

(13) रवि मेहता (बीजेपी)

(14) लियाकत पटेल (कांग्रेस)

(15) करीम कुरेशी (कांग्रेस)

(16) शकीला रईस (कांग्रेस)

(17) सलोनी पिपलोदिया (निर्दलीय)

(18) सारिका अजय ठाकुर (कांग्रेस)

(19) कमलेश कमल राठौर (कांग्रेस)

(20) छगन परमार (बीजेपी)

(21) ज्योति कालीचरण (बीजेपी)

(22) पूजा जितेंद्र अग्रवाल

(23) चिंटू राठौर (निर्दलीय)

(24) मीना डोड (कांग्रेस)

(25) मयंक महाले (बीजेपी)

(26) नेहा रजत प्रजापत (बीजेपी)

(27) अनिता विशाल सिसोदिया (बीजेपी)

(28) आशा शिव पटेल (बीजेपी)

(29) सुमित्रा चन्दू वसुनिया (बीजेपी)

(30) दीप बरसात सिसोदिया (कांग्रेस)