Local Holidays Declared: कलेक्टर ने 2026 में भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाशों की घोषणा की, मकर संक्रांति को अवकाश

96

Local Holidays Declared: कलेक्टर ने 2026 में भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाशों की घोषणा की, मकर संक्रांति को अवकाश

भोपाल: Local Holidays Declared: कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 2026 में भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाशों की घोषणा कर दी है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी मकर संक्रांति को स्थानीय अवकाश रहेगा।

local holidays bhopal 2026 (4)

इसके अलावा अनंत चतुर्दशी 25 सितंबर, महानवमी 19 अक्टूबर और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस 3 दिसंबर को केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
के संबंध में कलेक्टर द्वारा आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।