स्थानीय जनप्रतिनिधी आज करेंगे नगर निगम के नवनिर्मित पेट्रोल पंप का लोकार्पण

297

स्थानीय जनप्रतिनिधी आज करेंगे नगर निगम के नवनिर्मित पेट्रोल पंप का लोकार्पण

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । नगर पालिक निगम एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आगर रोड़ स्थितनिगम मुख्यालय *छत्रपति शिवाजी भवन* की रिक्त भूमि पर *रिटेल पेट्रोल पम्प* का निर्माण करवाया गया है जिसका लोकार्पण आज मंगलवार को सायं 4 बजे सम्पन्न होगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, क्षेत्रीय विधायक पारस जैन, विशिष्ठ अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विशेष अतिथि नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं क्षैत्रीय पार्षद पूजा मोहित जायसवाल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर मुकेश टटवाल करेंगे।

नगर निगम द्वारा आगर रोड़ स्थित निगम स्वामित्व की भूमि पर 35× 35 मी. क्षैत्र में निगम वाहनों के लिए कंज्यूमर पंप एवं आम नागरिकों की ईंधन आपूर्ति (पेट्रोल एवं डीजल) के लिए रिटेल पंप की स्थापना की गई है। पेट्रोल पंप आउटलेट इंडियन आयल कॉर्पाेरेशन द्वारा तैयार किया गया है।
नगर निगम एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मध्य 30 वर्षों का अनुबंध हुआ है जिसके तहत पेट्रोल पंप का संचालन किया जाएगा पेट्रोल पंप का नाम भी उज्जैन म्युनिसिपल कारपोरेशन के नाम से होगा ।
पेट्रोल पंप पर नागरिकों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा जाकर हवा भरने के लिए मशीन, ऑयल क्वालिटी चेक करने के लिए ऑयल चैकिंग मशीन, पीने के पानी की सुविधा, बायो टॉयलेट्स, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक शौचालय आकस्मिक चिकित्सा सुविधा तथा आगजनी की घटनाओं से सुरक्षा की दृष्टि से फायर सेफ्टी फीचर्स इत्यादि आवश्यक व्यवस्था भी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि लोक सुविधार्थ निर्मित नगर निगम का यह पेट्रोल पंप विगत माह से अपने लोकार्पण की बाट जोह रहा है। सूत्र बताते हैं कि महापौर के लाख प्रयासों के बाद भी विशिष्ठ अतिथियों जिनमे मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, अन्य केंद्रीय मंत्रीगणों ने लोकर्पण कार्यक्रम में शामिल होने हेतू समय नहीं दिया था ।