Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल गांधी जैसे कई आए और चले गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा’- स्‍मृत‍ि ईरानी

493
Lok Sabha Elections 2024: 'Like Rahul Gandhi, many have come and gone, India is, was and will be'- Smriti Irani

Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल गांधी जैसे कई आए और चले गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा’- स्‍मृत‍ि ईरानी

Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार (6 मार्च) को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन का जिक्र करते हुए राहुल गांधी और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

 स्मृति ईरानी ने चेन्नई में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान विपक्ष दलों के गठबंधन के नाम रखने पर हमला बोलते हुए कहा कि नाम तो इंडिया अलायंस रखते हैं और केंद्र-दिल्ली में जाकर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वाली गैंग का समर्थन करते हैं.

स्मृति ने यह भी कहा कि इस देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां INDIA गठबंधन के साथी दलों ने ‘जय श्री राम’ कहने पर लोगों की हत्या तक कर दी थीं. केरल और पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं सामने आईं जहां लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो उनकी हत्याएं कर दी गईं.

Priyanka Gandhi’s husband Robert Vadra ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, अमेठी को लेकर स्मृति ईरानी पर रॉबर्ट वाड्रा का हमला 

Lok Sabha Elections 2024: 'Like Rahul Gandhi, many have come and gone, India is, was and will be'- Smriti Irani

‘मंदिर बनने से पहले कांग्रेस बनती थी बीजेपी का मजाक’

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि आज यह हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम यहां भगवान राम के चरणों में सिर झुकाए खड़े हैं. हमने वो दिन देखे हैं जब हम आंदोलन के दिनों में कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे और कांग्रेस वाले मजाक करते थे कि तारीख नहीं बताएंगे.

हिंदुस्तान है, था और रहेगा—-

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि हमने राम मंदिर की तारीख बताई, मंदिर बना और रामभक्त की महिमा देखो कि जिन लोगों ने हलफनामा देकर भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था, लेकिन भगवान राम ने अपनी प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में उनको भी बुलाया. उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अहंकार देखिए कि उनकी तरफ से भगवान राम के न्योते को भी ठुकराया गया.

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि इनकी अहंकार की सीमा तो तब पार हो जाती है जब आगाह करते हैं कि चुनाव के बाद आग लग जाएगी. इस पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंचे तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तुम जैसे कई आए और कई गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा.