Lokayukt Action: शिवपुरी में सेल्समैन 15 हजार, सिवनी में पटवारी 11 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

715
Lokayukt Trap

Lokayukt Action: शिवपुरी में सेल्समैन 15 हजार, सिवनी में पटवारी 11 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने सिवनी और शिवपुरी जिले में एक पटवारी और एक सेल्समैन को 11 हजार और 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सिवनी जिले के विकासखंड बरघाट अंतर्गत गांव धारनाकला में लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित किसान पूनाराम पटले निवासी गोंडेगांव ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी जिस पर लोकायुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पटवारी के निजी ऑफिस में पटवारी अनूप मिश्रा को 11 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। पटवारी द्वारा पूनाराम पटले निवासी ग्राम गोंडागांव तहसील बरघाट जिला सिवनी से उसकी बड़ी मां देवला बाई का मृत्यु प्रमाण पत्र वापस करने तथा प्रार्थी की 67 आरे जमीन जो कि किसान के बड़े भाई निरंजन पटले के नाम हो गई थी, उस जमीन से नाम हटाने व जमीन की रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त पुलिस दल में निरीक्षक स्वप्निल दास भूपेंद्र दीवान वा अन्य सदस्य शामिल थे।

*शिवपुरी में 15 हजार की घूस लेते सेल्समैन पकड़ाया*
उधर शिवपुरी जिले के प्राथमिक सहकारी साख समिति मर्यादित पिछोर में सेल्स मैन के पद पर कार्यरत अल्ताफ अहमद खान ने मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के कार्यालय में शिकायत की थी कि उनकी संस्था के प्रशासक एवं सहकारिता निरीक्षक केशव सिंह टंडन ने पिछले महीने उनकी और उनके पिता जो समिति के प्रबंधक हैं, की बिना किसी वजह झूठा आरोप लगाकर सेवाएं समाप्त कर दी थी।
सेवाएं समाप्त होने के बाद वे जिला पंजीयक के न्यायालय में गए और सेवाएं समाप्ति के आदेश के खिलाफ स्टे ले आये और ज्वाइन कराने के लिये आवेदन किया तो केशव सिंह टंडन ने 50 हजार रुपये की डिमांड की। बहुत अनुरोध के बाद वे 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के लिए राजी हो गए, उन्होंने पहली बार 10 हजार, दूसरी बार 5 हजार रुपये ले लिए और जोइनिंग लेटर के समय 15 हजार देने के लिए कहा।