Lokayukt Action: 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते SDO गिरफ्तार
भोपाल: मध्य प्रदेश के नवगठित मैहर जिला मुख्यालय के जनपद कार्यालय मैहर में आज लोकायुक्त पुलिस ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के SDO गिरीश मिश्र को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि ठेकेदार सुरेश गुप्ता से अमृत सरोवर तालाब योजना में ₹2 लाख के किए गए कार्य के भुगतान के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी। इस संबंध में ठेकेदार गुप्ता द्वारा लोकायुक्त रीवा को आवेदन देने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कंफर्मेशन करने के बाद आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई की गई और एसडीओ गिरीश मिश्र को ₹20000 की रिश्तेदार लेते हुए पकड़ा गया।
इस कार्रवाई में रीवा लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यों की टीम शामिल थी। एसडीओ सुरेश गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।