Lokayukt Trap: बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक को लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

खाना बनाने वाली महिला का दो महीने का वेतन निकालने के बदले यह रिश्वत मांगी गई!

329
Lokayukt Trap:

Lokayukt Trap : बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक को लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Khandwa : हरजिंदर सिंह अरोरा अधीक्षक बाल सम्प्रेषण गृह खंडवा को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने ₹4000 की रिश्वत लेते पकड़ा। उनके खिलाफ ज्योति पाल पति सुनील पाल ने शिकायत की थी, कि वे बाल सम्प्रेषण गृह में खाना बनाने का काम किया था। उसका जून और जुलाई माह का वेतन बकाया है। जिसे देने के लिए उससे ₹4000 रिश्वत मांगी गई। हरजिंदर सिंह अरोरा पिता स्व जीएस अरोरा (59 वर्ष) बाल सम्प्रेषण गृह खंडवा (मूल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग) 189 पंजाब कॉलोनी खंडवा के निवासी हैं।

बताया गया कि आवेदिका रतागढ, हरसूद नाका खंडवा की रहने वाली है तथा बाल सम्प्रेषण गृह खंडवा में गत चार साल से भोजन बनाने का काम करती है। आवेदिका की माह जून एवं जुलाई 2025 का वेतन मिलना बाकी था। इसके लिए आवेदिका बाल सम्प्रेषण गृह खंडवा के अधीक्षक हरजिंदर सिंह अरोरा से मिली तो उन्होंने दो माह के वेतन निकालने के एवज में आवेदिका से ₹2000 प्रतिमाह के हिसाब से ₹4000 रिश्वत की मांग की। पैसे नहीं देने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी गई। आवेदिका ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय राजेश सहाय को की गई।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज 12 जुलाई 2025 को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपी हरजिंदर सिंह अरोरा को आवेदिका से ₹4000 की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। लोकायुक्त के ट्रेप दल में कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास, कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक चेतन सिंह परिहार, आरक्षक कमलेश तिवारी एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे।