Lokayukt Raid : लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

किसान से रिकॉर्ड में सुधार के लिए 10 हजार की मांग की!

1207

Lokayukt Raid : लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

Jhabua : झाबुआ जिले में एक पटवारी को किसान से 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा हल्का नम्बर 41 के पटवारी विजय वसुनिया को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया। पटवारी ने किसान से राजस्व रिकॉर्ड में नाम परिवर्तन के बदले 10 हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

आज जैसे ही पटवारी पहली किश्त के रूप में चार हजार ले रहा था, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। फरियादी किसान ने बताया कि वह पटवारी को नामांतर सूची में मेरे चाचा का नाम गलत था, जिसको सुधारने के लिए मैंने आवेदन दिया था। लेकिन, नाम सुधारने के लिए पटवारी ने 10 हजार रुपए की मांग की। जब मैंने बोला कि रकम ज्यादा है तो उन्होंने दो किश्तों में देने की बात कही। परेशान होकर मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पेटलावद के सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की। बताते हैं कि किसान ने CM हेल्प लाइन और जन सुनवाई में भी शिकायत की थी। पर, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोकायुक्त को शिकायत की गई जिसके बाद ये कार्रवाई हुई।