Lokayukt Raid: SDM के बड़े बाबू के निवास पर लोकायुक्त का छापा

अवैध कट्टे और महंगी शराब बरामद

2524

Lokayukt Raid: SDM के बड़े बाबू के निवास पर लोकायुक्त का छापा

भोपाल: मध्यप्रदेश में ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने आज दतिया में SDM कार्यालय के बड़े बाबू देवेंद्र मुड़िया के राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा। मुडिया के खिलाफ यह शिकायत थी की उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस को कई शिकायतें प्राप्त हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के दो दर्जन अधिकारी कर्मचारियों ने आज सुबह देवेंद्र मुडिया के घर पर आकस्मिक छापा डाला। पता चला है कि उनके निवास से लोकायुक्त पुलिस को आय से कई अधिक संपत्ति अर्जित करने के रिकॉर्ड मिले हैं। इसके अलावा 12 बोर के कट्टे और महंगी शराब भी मिली है जिसे लोकायुक्त पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।

इसके अलावा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति और नगदी मिलने की खबर भी है।

लोकायुक्त पुलिस की जांच लगातार जारी है और माना जा रहा है कि यह आज शाम तक चलती रहेगी। शाम तक पूरा खुलासा हो सकेगा।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राघवेंद्र ऋषीश्वर, (इंस्पेक्टर लोकायुक्त पुलिस, ग्वालियर)-