Lokayukt Trap: सरकार के बड़े अधिकारी जिला संयोजक 80 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
शिवपुरी से प्रमोद भार्गव की रिपोर्ट
Shivpuri MP: शिवपुरी में आज लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार और उनके कार्यालय के बाबू अवधेश शर्मा को 80 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पोहरी के बालक अनुसूचित जाति छात्रावास के अधीक्षक हेमराज सहरिया की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।
इस सिलसिले में अधीक्षक का कहना है कि उससे छात्रों को जो छात्रवृत्ति मिलती है उसे जारी करने के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन बतौर रिश्वत मांगे जा रहे थे।जब नहीं माने तो मैंने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को शिकायत की।इसके बाद दफ्तर के बाबू अवधेश शर्मा को 80 हज़ार रुपए दिए।इसी समय पुलिस ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि छात्रों को जो छात्रवृत्ति मिलती है, उसे जारी करने के 20 प्रतिशत रिश्वत मांगी जा रही थी।इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी।इसी आधार पर आज बाबू अवधेश शर्मा और जिला संयोजक राजेश सिंह परिहार को रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है।
बृजमोहन नरवरिया,निरीक्षक, लोकायुक्त पुलिस, ग्वालियर
Vallabh Bhawan Corridors to Central Vista: UP की तर्ज पर ही लड़ा जाएगा MP का विधानसभा चुनाव