Lokayukt Trap: असिस्टेंट इंजीनियर को ₹80000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

1368

Lokayukt Trap: असिस्टेंट इंजीनियर को ₹80000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा 

भोपाल: मध्य प्रदेश की सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के एक असिस्टेंट इंजीनियर के साथ ही उनके स्टाफ के दो कर्मचारियों को ₹80000 की रिश्वत लेते हुए रगे हाथों पकड़ा है।

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही मैं बताया गया है कि आवेदक शैलेन्द्र रैकवार निवासी वार्ड नं 10,बजरंग नगर,जिला छतरपुर से रिंकू मैना,सहायक अभियंता ,म.प्र. वि वि कं छतरपुर, 2. प्रवीण कुमार तिवारी, टेस्टिंग सहायक, म. प्र. वि वि कं छतरपुर, 3. घनश्यामदास दूबे, लाईन परिचालक, म. प्र. वि वि कं छतरपुर द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त में शिकायत प्राप्त होने पर आज इन तीनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

*घटनास्थल* :- आरोपी रिंकू मैना का कार्यालय म.प्र. वि वि कं छतरपुर ।

*रिश्वत राशि* :- 80,000/- रूपये ।

लोकायुक्त की सागर पुलिस ने बताया कि आवेदक की दोना फेक्ट्री के बिजली चोरी का प्रकरण न बनाने,व बिजली का स्थायी मिटर लगवाने के एवज में 80,000/- रिश्वत राशि लेते हुए आरोपीगण को रंगे हाथो पकड़ा गया।

लोकायुक्त टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक के पी एस बेन, निरीक्षक एवं विपुस्था स्टाफ शामिल थे।

इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।