Lokayukt Trap: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1516

 

 

दमोह: लोकायुक्त पुलिस सागर ने आज दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा के प्रभारी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) जेपी अहिवाल को दस हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिटायर सहायक शिक्षक रामदयाल के GPF की राशि निकालने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदयाल ने इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस सागर को शिकायत की थी। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आज ट्रैप की कार्यवाही की और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ा।इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है।