Lokayukt Trap: जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, 10,000/-लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
Bhopal: Lokayukt Trap;मध्य प्रदेश के रीवा में आज लोकायुक्त पुलिस टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी चेतराम कौशल को 10,000/-लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नया पेट्रोल पंप लगाने के लिए NOC जारी करने के एवज में उप निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल से रिश्वत मांगी थी। सुरेश पटेल द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की गई थी जिसके आधार पर योजनाबद्ध तरीके से आज जिला आपूर्ति अधिकारी को ट्रैप(Lokayukt Trap) किया गया।
अप्रैल में बनने जा रहा है दुर्लभ संयोग, सभी 9 ग्रह बदलेंगे – ज्योतिर्विद पंडित राघवेंद्ररविशराय गौड़
सुरेश पटेल ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा के निवासी हैं।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।