Lokayukt Trap: 60 हजार की रिश्वत लेते जिला प्रबंधक गिरफ्तार

1312

Lokayukt Trap: 60 हजार की रिश्वत लेते जिला प्रबंधक गिरफ्तार

कटनी. जबलपुर लोकायुक्त (Lokayukt Trap) ने बड़ी कार्रवाई की है। नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में छापामारी करते हुए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को ₹60000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

संजय सिंह के द्वारा मिलिंग एवं परिवहन के 2000000 रुपए के बिल पास करने के एवज में 3 परसेंट रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।

Lokayukt Trap: 60 हजार की रिश्वत लेते जिला प्रबंधक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक संजय सिंह 60 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है। ईश्वर रोहरा की शिकायत पर कार्यवाही हुई है।


Read More… Solve Water Crisis : राजगढ़-ब्यावरा कलेक्टर को जलसंकट दूर करने के निर्देश 


बिल भुगतान के एवज में मांगे 20 लाख का बिल पास करने के एवज में 1 लाख मांगा की थी। 60 हजार देते हुए पकड़ा गया। बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर रोहरा ने लोकायुक्त से शिकायत की थी।

बता दें कि लोकायुक्त की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की।

पूरी फील्डिंग जमाई। सोमवार को ईश्वर रोहरा नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय पहुंचे और संजय सिंह रुपये लेकर कार्यालय के आउटसोर्स कर्मचारी धीरज मिश्रा को रुपए दिए, वैसे ही टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।


Read More… Rebuttal To Statement : सांसद ने कहा ‘मंत्री मूर्खतापूर्ण बात न करे!’ 


लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झड़बड़े, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र दीवान व टीम की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।