Lokayukt Trap: जिला परियोजना प्रबंधक 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1486

बुरहानपुर: लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज एक ट्रैप कर सुश्री सरिता स्वामी, जिला परियोजना प्रबंधक, मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत कार्यालय बुरहानपुर को विजय पवार से 25 हजार रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

विजय पवार, सहायक विकासखंड प्रबंधक खकनार, जिला बुरहानपुर से शासकीय राशि के आवंटन एवं एरियर भुगतान के एवज में रिश्वत राशि की मांग शिकायत हुई थी।

शिकायत की पुष्टि के बाद आज लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कर सुश्री स्वामी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में परियोजना प्रबंधक स्वामी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।