Lokayukt Trap: 15 हजार रिश्वत लेते वनपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
Ratlam : मध्यप्रदेश के रतलाम में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग के वनपाल को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
इस संबंध में बताया गया है कि 19 जनवरी 2024 को आवेदक सुरेश पाटीदार ने अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि वनपाल बीबीएल पुष्कर के द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही हैं। नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग के निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच करने कहा। निरीक्षक सेजवार द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर आज 23 जनवरी को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया।
लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह वनपाल पुष्कर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त ने पुष्कर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।