Lokayukt Trap : 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा!

250
Lokayukt Trap

Lokayukt Trap : 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा!

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

Damoh : पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए पटवारी हल्का अभाना तहसील दमोह जिला दमोह गीतेश दुबे को ₹20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत भवन, अभाना तहसील में की गई। लोकायुक्त ने आवेदिका रामसखी पटेल निवासी अभाना की शिकायत पर की गई।

Also Read: Income Tax Range Will Increase : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स रेंज 10 लाख होने के आसार!

बताया गया कि अभाना की शिकायतकर्ता रामसखी पटेल ने अपने पैतृक मकान में जाने का रास्ता खुलवाने क बदले पटवारी गीतेश दुबे ने ₹30 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर में की गई। शिकायत का सत्यापन करने पर वह सही पाई गई।

Also Read: NCLT : 5 साल के लिए 11 न्यायिक और 13 तकनीकी सदस्य नियुक्त 

सत्यापन के बाद आज 8 जनवरी बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई की गई। पटवारी गीतेश दुबे को 20,000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Also Read: Film Invitation to Priyanka : प्रियंका गांधी को कंगना से ‘इमरजेंसी’ देखने का न्योता, मिला ये जवाब!