Lokayukt Trap : बीडीए के बाबू को लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा! 

चार महीने से मकान के नामांतरण के बदले रिश्वत मांग रहा था!  

1641

Lokayukt Trap : बीडीए के बाबू को लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा! 

Bhopal : भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बाबू को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फरियादी ने 4 महीने पहले अपने मकान के नामांतरण का आवेदन दिया था। बाबू बिना रिश्वत लिए नामांतरण नहीं होने दे रहा था। तंग आकर युवक ने लोकायुक्त को लिखित शिकायत की।

शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार दोपहर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बैरसिया रोड निवासी घनश्याम राठौर ने आवेदन देकर बताया कि बीडीए का शहाबुद्दीन सिद्दीकी उनके मकान के नामांतरण के एवज में फीस से अतिरिक्त 10 हजार रुपए देने की मांग कर रहा है।

मांग पूरी नहीं करने पर चार महीने से उनके काम को अटका रखा है। शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को आरके सिंह उप पुलिस अधीक्षक की टीम ने आरोपी को ट्रेप कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।