Lokayukt Trap : लोकायुक्त इकाई ने रोजगार सहायक को जन्म प्रमाण पत्र के बदले रिश्वत लेते पकड़ा!

947

Lokayukt Trap : लोकायुक्त इकाई ने रोजगार सहायक को जन्म प्रमाण पत्र के बदले रिश्वत लेते पकड़ा!

मांगे थे 1600 रु, पर कार्रवाई के दौरान 1250 रु लेते रंगे हाथ धर लिया!

Jhabua : कमल सिंह निगवाल ग्राम डिग्गी तहसील रानापुर का रहने वाला है तथा वह खेती-बाड़ी करता है। आवेदक को अपने 7 साल के पुत्र पवन सिंह निगवाल का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था। ग्राम पंचायत डिग्गी के रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा से उसने अपने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में बातचीत की, तो दिनेश कुमार पचाहा ने जन्म प्रमाण पत्र पंचायत से बनाकर देने के एवज में 1600 रु० रिश्वत की मांग की।

इस बात की शिकायत कमल सिंह निगवाल ने राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 28 अगस्त को लोकायुक्त ट्रेप दल का गठन किया गया और आरोपी दिनेश कुमार पचाहा को 1250 रु की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

लोकायुक्त के इस ट्रैप दल में कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास, कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक बंद मोहन सिंह बिष्ट और आरक्षक मनीष माथुर शामिल रहे।