Lokayukt Trap: नर्मदापुरम के उप संचालक कृषि ₹40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

549

Lokayukt Trap: नर्मदापुरम के उप संचालक कृषि ₹40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नर्मदापुरम:भोपाल लोकायुक्त टीम ने आज नर्मदा पुरम में अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा क़ृषि विभाग जयराम हेड़ाऊ को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में

आवेदक का नाम श्री राजनारायण गुप्ता पिता श्री पन्नालाल गुप्ता उम्र 68 वर्ष निवासी बाबई रोड कैंपियन स्कूल के पास नर्मदापुरम है।

आरोपी जयराम हेड़ाऊ अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा क़ृषि विभाग जिला नर्मदापुरम है।

 *घटना का विवरण -* आवेदक श्री राजनारायण गुप्ता अपने भाई श्री वीरेंद्र गुप्ता की विनायक खाद बीज भंडार नर्मदापुरम के संचालन का काम देखते हैं. उनकी दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसकी जाँच के नाम पर श्री जयराम हेड़ाऊ उप संचालक क़ृषि नर्मदापुरम ने उनकी दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया था. आवेदक लाइसेंस की बहाली हेतु श्री जयराम हेड़ाऊ से मिला तो उन्होंने आवेदक से ₹100000 रुपयों की रिश्वत की मांग की. जिस पर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल श्री दुर्गेश राठौर को शिकायत की। शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाए जाने पर आज दिनांक 8/12/2025 को आरोपी उप संचालक क़ृषि श्री जानराव हेड़ाऊ पिता श्री विष्णु जी हेड़ाऊ उम्र 51 वर्ष उपसंचालक क़ृषि नर्मदापुरम निवास एफ 3 सिविल लाइन नर्मदापुरम को अपने कार्यालय में आवेदक से ₹40000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

*ट्रेप दल सदस्य-* उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी

निरीक्षक रजनी तिवारी,

प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,

प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल,

आरक्षक मुकेश परमार ,

आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह