छतरपुर: छतरपुर में एक बार फिर पटवारी के ट्रेप होने का मामला सामने आया है जहां वह ₹8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र का है। तहसील नौगांव में पदस्थ पटवारी रोहित कुमार, जो नौगांव के वार्ड नं 20 डिस्लेरी रोड़ पर रहता है, जिसने ग्रामीण विजय सिंह राठौर से सीमांकन के एवज में 8000 ₹ की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त सागर को की थी। जिसे अब लोकायुक्त ने पटवारी के रूम से उसे ₹8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
पीड़ित विजय सिंह की मानें तो वह पिछले 3 साल से परेशान है, हर अब तक पटवारी उससे 5 – 5 हजार रुपये 2 बार ले चुका है। और हर बार वह टाल देता था पर इस बार उसने 8000 ₹ की मांग की तो मैनें पटवारी रोहित कुमार की शिकायत लोकायुक्त में की और आज उसे 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वा दिया है।
लोकायुक्त पुलिस सागर ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।