Lokayukt Trap: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

1316
Lokayukt Trap: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Lokayukt Trap: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने देर रात एक रिश्वतखोर पटवारी को ट्रेप किया है। यह पटवारी भूमि सीमांकन के एवज में 15 हजार की रिश्वत ले रहा था।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार शिवपुरी के खेरपुर तहसील रोड निवासी उम्मेद सेहर ने भूमि सीमांकन के लिये पटवारी हल्का नंबर 139 लीलाधर से संपर्क किया था। सीमांकन के एवज में पटवारी लीलाधर ने उम्मेद से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। देर रात जैसे ही किराए के मकान बेराड़, शिवपुरी में उम्मेद ने पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी तो वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।