Lokayukt Trap: 25000 रुपए की रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार

2728

Lokayukt Trap: 25000 रुपए की रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार

भोपाल: सीहोर जिले में श्यामपुर थाने के प्रभारी SI अर्जुन जायसवाल को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक भागीरथ जाटव से SI ने 50000 की रिश्वत मांगी थी और धोखाधड़ी के केस में फंसाने की धमकी दी थी।

दरअसल फरियादी अपनी गाड़ी चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। आवेदक ने यह भी आरोप लगाया है कि

थाना प्रभारी द्वारा थाने में बैठाकर मारपीट की गई थी।

आवेदक भगीरथ जाटव की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्यवाही करते हुए SI को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा SI के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही DGP ने इस थाने का औचक निरीक्षण किया था।