Lokayukt Trap: परियोजना अधिकारी को पति के साथ 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

1578

Lokayukt Trap: परियोजना अधिकारी को पति के साथ 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने सागर जिले में माल्थोन में पदस्थ महिला एवं बाल विभाग की परियोजना अधिकारी रिचा दुबे और उनके पति संदीप दुबे को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी ने आंगनवाड़ी में बच्चों को भोजन देने वाले एक स्व सहायता समूह के बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत ली थी।

Lokayukt Trap: परियोजना अधिकारी को पति के साथ 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

रिश्वत की रकम ऑफिस में मौजूद उनके पति ने लेकर जेब में रख ली थी। पति को भी सहआरोपी बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त कार्यालय में शिकायतकर्ता समसुद्दीन ने शिकायत की थी कि उसकी मां और पत्नी द्वारा संचालित स्व सहायता समूह का भुगतान लंबित है जिस के भुगतान के लिए परियोजना अधिकारी रिचा दुबे द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई की और रिचा दुबे और उसके पति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Politico Web: रिमोट कंट्रोल सुधारिए, बॉलीवुड खुद-ब-खुद सुधर जाएगा