Lokayukt Trap: रेंजर को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

1089
Lokayukt Trap

भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए रेंजर को ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रिश्वत रेंजर द्वारा पूर्व में जप्त जेसीबी मशीन को छोड़ने के लिए मांगी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के सिहावल में पदस्थ रेंजर गोपाल उईके द्वारा बकतरा निवासी किसान तीरथ प्रसाद गुर्जर पिता श्री राधे राम सिंह गुर्जर से उसकी पूर्व में जप्त जेसीबी मशीन को छोड़ने के लिए ₹40000 की मांग की थी जिसमें से रेंजर को ₹20000 प्राप्त हो चुके थे और उसकी दूसरी किश्त ₹20000 की फिर से मांग करने पर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम सिहावल स्थित आरोपी के शासकीय मकान में रेंजर को उस समय पकड़ा जब वह आवेदक से ₹20000 की रिश्वत ले रहा था।
इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।