Lokayukt Trap: रीजनल मैनेजर 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

1563

Lokayukt Trap: रीजनल मैनेजर 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

जबलपुर: जबलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने रीजनल मैनेजर मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के ऑफिस में दबिश दी है। लोकायुक्त पुलिस ने रीजनल मैनेजर संदीप बिसरिया को 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।

आरोपी ने 10 हज़ार की रिश्वत वेयर हाउस का किराया पास करने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। वेयरहाउसिंग के मंडी स्थित कृषि मंडी स्थित कार्यालय में का मामला है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।