
Lokayukt Trap: सरपंच से ₹20 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार
Lokayukt Trap: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक सरपंच से ₹20 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस सागर ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जनपद पंचायत के सब इंजीनियर राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Lokayukt Trap: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड से निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत मांगी थी ।

लोकायुक्त पुलिस योगेश्वर शर्मा ने बताया कि दमोह के ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड ने उनके कार्यालय में आकर इस संबंध में शिकायत की थी। इसमें ग्राम पंचायत बरमासा जनपद पंचायत दमोह में किए गए पुलिया निर्माण एवं शाला बाउंड्री निर्माण कार्य आदि के मूल्यांकन करने एवं भुगतान हेतु बिल तैयार किए जाने के एवज आरोपी सब इंजीनियर राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा आवेदक से ₹20 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है।
Lokayukt Trap: शिकायत प्राप्त होने पर, शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर आरोपी राजेंद्र ठाकुर को आज मंगलवार को ₹ 20,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ।
ट्रैप दल में निरीक्षक रंजीत सिंह, निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल रहा।





