Lokayukt Trap: सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

1923

Lokayukt Trap: सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन : उज्जैन जिले में आज एक सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन एवं दीपक सेजवार की टीम ने आज उप यंत्री (Sub Engineer) सोनू साहू कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खाचरोद को 20,000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

आवेदक दिलीप सोनार्थी ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद जिला उज्जैन से विधायक निधि सीमेंट कंक्रीट के कार्य के 1,20,000 रुपए का बिल तैयार करने के लिए 20,000 की रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त को शिकायत मिलने पर आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्यवाही की गई।

आवेदक दिलीप सुनारथी से रिश्वत के ₹20,000 लेते हुए उप यंत्री सोनू साहू को कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खाचरोद में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।