बहुचर्चित सोनम जिनिंग में 8 लाख की लूट का पर्दाफाश, अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्य पकड़ाए, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बहुचर्चित सोनम जिनिंग में 8 लाख की लूट का पर्दाफाश, अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्य पकड़ाए, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन. जिले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बहुचर्चित सोनम जिनिंग में 8 लाख की लूट का अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चड्डी-बनियान गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ा है।

गिरोह के मास्टरमाइंड विजय सहित 5 आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से 60 हजार रूपये नगद, एक कार, एक बुलोरो जीप सहित तीन मोटर साइकिल भी जप्त की हैं। खरगोन शहर के बिस्टान रोड पर 30 और 31 मई की दरम्यानी रात को सोनम जिनिंग फेक्ट्री में चड्डी बनियान पहने आठ लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के साथ 200 से अधिक लूट और चोरी के हिस्ट्रीशीटर आरोपियों से पूछताछ कर करीब 7 दिन तक लुटेरों की गुजरात में रहकर रैकी करने के बाद गिरोह का पर्दाफाश किया है।

देखिए वीडियो-

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दाहोद के एक मुखबिर की सूचना पर सोनम जिनिंग फैक्ट्री की लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि तीन आरोपियों को गुजरात के दाहोद से पुलिस ने पकड़ा है। घटना में 8 आरोपी शामिल थे 5 आरोपी की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों ने लूट के आठ लाख रूपये आपस में बांट लिये थे। फिलहाल 60 हजार रूपये और दो चार पहिया और तीन बाइक जप्त की है। अन्तर्राज्यीय गैंग मुंह पर कपड़ा बांधकर चड्डी बनियान में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में करीब दस घटनाओं का खुलासा हुआ है।

जलगांव (महाराष्ट्र), बासवाड़ा ( राजस्थान) और गुजरात सहित मध्यप्रदेश में गैंग ने घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फरार आरोपियों से और भी घटनाओं को लेकर खुलासे हो सकते हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मवीर सिंह (एसपी, खरगोन)-

 

 

Author profile
आशुतोष पुरोहित
आशुतोष पुरोहित ( खरगोन)