Lokayukt Trap: उज्जैन लोकायुक्त टीम ने दरोगा को सफाईकर्मी से 1500 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

524

Lokayukt Trap: उज्जैन लोकायुक्त टीम ने दरोगा को सफाईकर्मी से 1500 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन।उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन गायत्री नगर में वार्ड क्रमांक चार के दरोगा को सफाईकर्मी से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी की जेब से 1500 रुपए लोकायुक्त अधिकारियों ने बरामद किये है। जिसके बाद उसके खिलाफ भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को 4 अगस्त 2023 को शिकायत प्राप्त हुई थी। नगर निगम के दरोगा कृष्णपाल बोयत ने गैर-हाजिरी नही लगाने के और बेटी की शादी का चेक दिलवाने के लिए 1500 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

वार्ड चार में अजीज सत्तार हेला सफाईकर्मी के रूप में पदस्थ है। शनिवार को अजीज की शिकायत पर लोकायक्त की टीम ने आरोपी दरोगा खंडेलवाल नगर निवासी कृष्ण पाल बोयत प्रभारी सफाई दरोगा को आगर रोड स्थित गायत्री नगर से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी अजीज की शिकायत पर मामला दर्ज कर रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई थी।जिसमे आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की आवाज रिकॉर्ड होने के बाद आज उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है।
लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव भी शामिल थी।