भोपाल: मध्य प्रदेश में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज जनजाति कार्य विभाग की महिला लेखापाल को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अकाउंटेंट द्वारा आवेदक नीलेश सूर्यवंशी पिता गंगाराम सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी लहंगडुआ तहसील अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा से उसके पिता की जन्मतिथि बदलने के लिए ₹80000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी पहली किस्त के रूप में आज ₹25000 देने के दौरान यह ट्रैप् लोकायुक्त पुलिस जबलपुर द्वारा किया गया।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीमती संगीता झाड़े सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय कलेक्ट्रेट जिला छिंदवाड़ा में लेखापाल है।
आवेदक के पिता गंगाराम सूर्यवंशी जो आदिवासी बालक छात्रावास सोनपुर चपरासी के पद पर पदस्थ है, की सेवा पुस्तिका में वास्तविक जन्मतिथि सुधार करने के एवज में ₹ 80000 रिश्वत की मांग की थी। आज प्रथम किस्त ₹ 25000 लेते पकड़ा गया। आरोपी लेखापाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैप दल के दल प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक भूपेंद्र सिंह दीवान, आरक्षक जुवेद खान, अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ट, लक्ष्मी रजक, सुरेंद्र राजपूत थे।