Lokayukt Trap : महिला Sub Engineer को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

534

Lokayukt Trap : महिला Sub Engineer को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Indore : लोकायुक्त पुलिस ने अशोक शर्मा पिता आनंद शर्मा की शिकायत पर जनपद पंचायत इंदौर की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

Lokayukt Trap

शिकायतकर्ता के अनुसार उसे ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस में भूखंड क्रमांक E-1 जो कि लक्ष्मी वर्मा के नाम पर है, पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाLokayukt Trapना था। इसके लिए जिला पंचायत की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय ने अशोक शर्मा से 5000 की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त के शिकंजे में फसे Head Constable के पास मिली साढे पाँच करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

इस पर इसकी शिकायत SP पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की गई। इस आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई जिसमें बातचीत के दौरान 4500 में लेनदेन तय हुआ। आज 9 नवम्बर को लोकयुक्त के ट्रैप दल का गठन किया गया और उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को उनके निवास FH-104, स्कीम नंबर 54 से 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।