Lokayukt Trap:लोकायुक्त ने CMHO को 10 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

1167

Lokayukt Trap:लोकायुक्त ने CMHO को 10 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: लोकायुक्त पुलिस ने आगर CMHO आर सी कुरील को 10 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
कुरील ने शिशु रोग विशेषज्ञ भगवानदास राजोरिया से काम के बदले ₹20हजार रिश्वत मांगी थी।
इस संबंध में राजोरिया द्वारा सूचित करने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कुरील को ट्रैप किया। कुरील को उसके शासकीय आवास पर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

ट्रैप का संचालन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने किया।