Lokayukta Action : कमीशन मांगने वाले नगर परिषद के 3 कर्मचारियों को 5 हजार लेते पकड़ा!

देखिए VDO : लोकायुक्त DSP प्रवीण बघेल और शिकायत करने वाले राहुल बोरासी ने क्या कहा!

965
ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Lokayukta Action : कमीशन मांगने वाले नगर परिषद के 3 कर्मचारियों को 5 हजार लेते पकड़ा!

Khandwa : लोकायुक्त ने नगर परिषद छनेरा (नया हरसूद) के सीएमओ मिलन पटेल सहित दो कर्मचारियों को 5 हजार रु की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा। हरसूद में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले फरियादी राहुल बोरासी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि उसके काम के भुगतान के बदले ढाई प्रतिशत रिश्वत मांगी जा रही है। इसी आधार पर इंदौर से आई लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और यह कार्यवाही की।

Lokayukta Action : कमीशन मांगने वाले नगर परिषद के 3 कर्मचारियों को 5 हजार लेते पकड़ा!

नगर परिषद छनेरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिलन पटेल, कर्मचारी अमित नामदेव और कंप्यूटर आपरेटर पीयूष तमखाने को लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी बनाया। सीएमओ मिलन पटेल ने राहुल बोरासी से उसके काम के बदले में ढाई प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। यह राशि लगभग 10 हजार रु होती है।

शनिवार को राहुल बोरासी पहली किश्त के 5 हजार रु लेकर पहुंचा तो कार्यालय के बाबू ने यह राशि ऑपरेटर को देने का कहा। ऑपरेटर ने जैसे ही 5 हजार रुपए लिए, लोकायुक्त की टीम में उसे धर दबोचा। फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ मिलन पटेल, बाबू अमित नामदेव और आपरेटर पीयूष तमखाने को आरोपी बनाया। आपरेटर अस्थाई मस्टर कर्मी है।

राहुल बोरासी ने पिछले साल नए हरसूद के दो वार्डो में टीन शेड और पैवर ब्लॉक लगाने का काम किया था। इस काम के बदले उसे भुगतान करने के बदले में ढाई प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा था। इस आधार पर उसने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी।